PALI SIROHI ONLINE
नयागांव में चोरों ने दो घरों में फिर मारा मोटा हाथ, लाखों के जेवर नगदी चोरी दोनों घर पड़े थे बंद, गांव वालों की सूचना पर प्रवासी परीवार पहुंचे नयागांव,
संवाददाता – जगदीश शर्मा कोलर पाली राजस्थान,
कोलर पाली – जिले के थाना क्षेत्र के नयागांव में चोरीया थमने का नाम नहीं ले रही हैं,
दो रोज पहले नया गांव में फिर चोरों ने घीसाराम प्रजापत व जामाराम वसनाराम देवासी के घरों को निशाना बनाकर ताला तोड़ लाखों रुपए के जेवरात मय नगदी राशि लेकर फरार हो गए, जिन घरों में चोरी हुई वह दोनों परिवार प्रवास में होने के कारण ताले टूटने की सूचना पर बुधवार को दोनों परिवार प्रवास से नयागांव मौके पर पहुंचे, चोरी गए माल का आंकलन करने पर घीसाराम प्रजापत के घर से डेढ़ लाख नगद राशि,आधा तोला सोना व लगभग दो ढाई किलो के आसपास चांदी एवं वसनाराम देवासी के घर से आठ दस हजार रुपए नगद व चांदी के पायल एवं एक गैस की टंकी चोरी होने का मामला सामने आया है।
बुधवार को मामले की गंभीरता देखते हुए नयागांव मे छत्तीस कौम बिरादरी के लोगों ने इकट्ठे होकर खिंवाड़ा थाना अधिकारी से एक लिखित मांग की गई, कि इससे पूर्व भी 10 -12 चोरीया हो चुकी है उन चोरीयो का राज भी नहीं खुलने के कारण दिन बे दिन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं ,चोरों को जल्दी पड़कर सलाकों के पीछे भेजने की अति आवश्यकता है, बुधवार को ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के प्रति भारी रोष देखा गया। हालांकि खिंवाड़ा पुलिस ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची थी, मगर ताला टूटने वाले घरों के परिवार प्रवास में होने के कारण चोरी गए माल का आंकलन नहीं हो पाया था, बुधवार को चोरी की इन वारदातों की प्राथमिकी खिंवाड़ा थाने में दी गई व बुधवार को पुलिस फिर मौके पर पहुंची है देखते हैं अब कब तक पुलिस इस चोरी का पर्दाफाश कर पाएगी।
पाली से संवाददाता जगदीश शर्मा कोलर की रिपोर्ट