
PALI SIROHI ONLINE
नयासानवाड़ा पेयजल समस्या को लेकर मेघवाल वास वार्ड 2 में सोलंकी गली निवासी महिलाओं ने मटके फोडकर पंचायत के खिलाफ नारेबाजी कर सरपंच के नाम ग्राम विकास अधिकारी नैनाराम लौहार को ज्ञापन सौंपा। बताया कि दो दिन में समाधान नहीं हुआ तो कलेक्टर कार्यालय पर धरना देंगे। पवनीदेवी मेघवाल, संगीतादेवी, शांतिदेवी ने बताया की टैंकर मंगवाना पड़ रहा है। एईएन जलदाय विभाग भूराराम धनदेव ने बताया दो दिन में समाधान करवा देंगे।


