
PALI SIROHI ONLINE
नयासानवाड़ा-ग्राम पंचायत क्षेत्र के देवासी गोलिया में महिलाओं ने जलदाय विभाग व जेजेएम के खिलाफ में मटके फोड़कर विरोध जताया। क्षेत्र में सरकार की जेजेएम योजना के तहत देवासी गोलिया में हर घर नल कनेक्शन दिए गए हैं, लेकिन आज दिन तक नलों में पानी तक नहीं आया।
गोलिया बस्ती के ग्रामीण मात्र दो हैंडपंप पर ही निर्भर है, पर कुछ दिनों से क्षेत्र में लगे हैंडपंप से पर्याप्त मात्र से पानी नहीं आ रहा है। एक हैंडपंप तो लम्बे समय से खराब पड़ा हुआ है। लीलुदेवी ने बताया की क्षेत्र में नई पाइपलाइन लगाकर क्षेत्र के प्रत्येक घर में नल कनेक्शन किए गए। पर अभी तक नलों से एक बंद तक नहीं आई। पंचायत में हुई रात्रि चौपाल व जनसुनवाई में ग्रामीणों ने कलेक्टर के समक्ष पेयजल की शिकायत भी की थी। उस दौरान जलदाय विभाग द्वारा 10 दिन में पेयजल की समस्या का समाधान का आश्वासन दिया था।
जमनादेवी ने बताया कि पंचायत से एक ही जवाब मिलता है कि पेयजल समस्या का समाधान मात्र जलदाय विभाग ही कर सकता है। करीब 50 से 60 घर निवास करते हैं। क्षेत्र के लोग सबसे ज्यादा मवेशी हैं। वीडीओ नैराराम लोहार का कहना है महिलाओं की समस्याएं सुनी है। जल्द से जल्द जलदाय विभाग को समस्या के समाधान के लिए कहा गया है। इधर, पीएचईडी के एईएन भूराराम धनदेव ने कहा कि ठेकेदार को पाबंद किया जाएगा। जल्द से जल्द ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाएगा।


