PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
कक्षा 9वीं एवं 11वीं नवोदय विद्यालय प्रवेश चयन परीक्षा 7 फरवरी को होगी आयोजित
पाली, 21 जनवरी। जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश चयन परीक्षा कक्षा 9वीं एवं 11वीं की परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित की जाएगी।
विद्यालय के प्राचार्य डी.सी. गुप्ता ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश चयन परीक्षा कक्षा 9वीं एवं 11वीं के लिए 7 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा निम्नलिखित परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न कराई जाएगी- पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, जोजावर, पाली तथा सुराणा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, जोजावर, पाली।
उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट cbseitems.nic.in पद से डाउनलोड कर सकते हैं।
