PALI SIROHI ONLINE
जालोर-आहोर उपखण्ड के नौसरा थाना क्षेत्र के रायथल गांव में चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने एक नाबालिग समेत 4 आरोपियों को पकड़ा है।
नाबालिग को कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भिजवाया गया है। वहीं अन्य आरोपियों से चोरी को लेकर गहन पूछताछ की जा रही है।
नौसरा थानाधिकारी गुमानसिंह ने बताया- नौसरा थाना क्षेत्र के रायथल गांव निवासी नरपतसिंह (52) पुत्र मांगीलाल राजपुरोहित ने 2 सिंतबर को थाने में मामला दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि उसका व्यवसाय सेलम तमिलनाडु में है। वह परिवार सहित वहीं रहता है और उसका घर सूना पड़ा रहता है। लेकिन 1 जून से 1 सितम्बर के बीच उसके घर से करीब 35 लाख रुपए के जेवरात व 53 हजार चोरी हुए है।
पुलिस में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद नौसरा थानाधिकारी के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। इसके बाद 7 दिन में पुलिस ने एक नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। नाबालिग को किशोर जालोर न्यायालय में पेश कर बाल सुधार गृह जालोर मे भिजवाया गया।
अन्य आरोपी बिशनगढ थाना क्षेत्र के बालवाड़ा निवासी रामाराम (27) पुत्र शांताराम जाति मेघवाल, बालोतरा जिले के सिवाणा पुलिस थाना क्षेत्र के भागवा गांव निवासी जितेन्द्र कुमार (23) पुत्र ओटाराम जाति मेघवाल व सायला थाने के मेगलवा निवासी गोविन्द कुमार (32) पुत्र टीकमचन्द सुनार को गिरफ्तार कर चोरी के माल की बरामदगी सहित अन्य पुछताछ की जा रही हैं।
कार्रवाई टीम में थानाधिकारी गुमान सिंह, हेड कॉन्स्टेबल दरियाव खां, कॉन्स्टेबल रामलाल, ओमप्रकाश श्यामलाल, ओमप्रकाश, ओमाराम, छोटुराम, कैलाश चन्द, बिशनगढ थाने के पर्वत सिंह, जालोर साइबर सैल के किशनलाल व त्रिलोकसिंह शामिल रहे।