
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-नितोडा मंडल कांग्रेस के संघठनात्मक बैठक का हुआ आयोजन
स्वरूपगंज प्राप्त जानकारी के अनुसार नितोडा मण्डल कार्यकारिणी की बैठक संगठन विधानसभा प्रभारी भरत जी साराधना की अध्यक्षता एवं ब्लॉक अध्यक्ष अचल सिंह जी बालियां की उपस्थित मेंआयोजित हुई मण्डल अध्यक्ष मोटाराम मेघवाल ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जी के निर्देशानुसार विधानसभा प्रभारी भरत सरधना जी के निर्देश पर मंडल स्तर पर संगठनात्मक बैठक का आयोजन नितोडा मंडल के मांडवाड़ा खालसा में किया गया ब्लॉक अध्यक्ष अचल सिंह बालियां ने कहा की हमें जमिनी स्तर पर कांग्रेस की नई टीम बना कर पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया विधानसभा प्रभारी भरत जी सराधना ने कहां की वार्ड से बुथ व नगर मण्डल की कार्यकारणी में भारी फेरबदल करना पड़ेगा निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटा कर नये संगठन को मंडल स्तर पर खड़ा करना पड़ेगा वही युवा कांग्रेस के श्रवण जी ढाका ने कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए कार्यकर्ता में नया जोश भरा और सक्रिय कार्यकर्ताओं को संगठन में जो डने का आह्वान किया मंडल अध्यक्ष मोटाराम मेघवाल ने सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयो का धन्यवाद अर्पित किया इस दौरान बैठक को पूर्व विधायक गंगाबैन गरासिया अबू ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह सिसोदिया रामपुर सरपंच पुष्पेंद्र सिंह जी देवड़ा जिला परिषद सदस्य राकेश रेबारी , साहित्य कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया वहीं बैठक में जिला सचिव राजू भाई रावल महासचिव पिंकी मेघवाल युवा कांग्रेस के निक्कू रावल भुवनेश भाई मीणा सिराज मेहमन शंकर भाई घाची भैरू शंकर मीणा हरीश रावल हुसा राम गरासिया दियाणाराम गरासिया लुंबाराम हीराराम मेघवाल ने संगठन की मजबूती को लेकर अपने-अपने सुझाव दिए इस दौरान ब्लॉक उपाध्यक्ष बाबू भाई माली सत्यनारायण नगर अध्यक्ष माणका राम सोमाराम कालाबोर सहित कई कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे



