PALI SIROHI ONLINE
निंबज-ग्राम पंचायत निंबज में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी कृष्णलाल राणा (58) निवासी गारवाइया का शुक्रवार को उपचार के दौरान निधन हो गया। बुधवार दोपहर राणा किसी आवश्यक कार्य से निंबज से केसुआ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान केसुआ और वड़वज के बीच बाइक फिसलने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में उनके सिर में गंभीर चोटें आई थीं। हादसे के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें गुजरात के डिसा अस्पताल पहुंचाया, जहां दो दिन तक उपचार चलने के बाद शुक्रवार सुबह उनका निधन हो गया। निधन के बाद शव को रेवदर के सरकारी अस्पताल लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
