*कल्याण नगरी के राजाधिराज श्री कल्लाजी का भव्य दो दिवसीय जन्मोत्सव भव्य जुलूस*
निंबाहेड़ा।
मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ द्वारा कल्याण नगरी के राजाधिराज एवं जन जन के आराध्य ठाकुर श्री कल्लाजी के 481वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दो दिवसीय भव्य आयोजन सोमवार एवं मंगलवार। जिसके तहत ठाकुर जी की मंगला आरती के साथ एकादश द्रव्यों से महा रुद्राभिषेक कर मन भावन श्रृंगार किया जाएगा।
*ठाकुर जी की करेंगे कमल पूजा*
ठाकुर श्री कल्लाजी के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्रावण शुक्ल अष्टमी मंगलवार को कलकत्ता से मंगवाये गये 481 लक्ष्मी कमल के साथ कई प्रकार के पुष्प अर्पित कर जन्मोत्सव को आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा। वहीं वेदपीठ को सतरंगी फूलो की झांकी से सुसज्जित किया जाएगा ।
*क्षमापना पर्व के रूप में मनाया जायेगा जन्मोत्सव*
ठाकुर श्री कल्लाजी के हजारो कल्याण भक्त मंगलवार को क्षमापना पर्व के रूप में जन्मोत्सव को मनाएंगे। वे एक दूसरे से वर्ष पर्यन्त हुई भूलो एवं गलतियों के लिये क्षमा याचना करते हुए जय श्री कल्याण के अभिवादन के साथ ठाकुर जी के जन्मदिन की बधाई देकर मुंह मीठा करते हुए जन्मोत्सव मनाएंगे।
*नगर एवं आस पास के सभी विद्यालयों में मनाया जाएगा जन्मोत्सव*
कल्याण नगरी सहित आस पास के गांवो के लगभग 150 राजकीय एवं निजी विद्यालयों में ठाकुर जी का जन्मोत्सव पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। वेदपीठ से जुड़े वीर वीरांगनाओ द्वारा विद्यालयों की प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को ठाकुर जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बच्चो का मूंह मीठा कराते हुए जन्मदिन की बधाई दी जाएगी।
*गौ सेवा , पक्षियों को दाना एवं अभ्यागतों को भोजन व नवीन वस्त्र*
जन जन के आराध्य ठाकुर श्री कल्लाजी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री कल्याण गौ शाला में वेदपीठ एवं कल्याण भक्तों द्वारा गायो को लापसी का भोग लगाकर हरा चारा खिलाने के साथ ही पक्षियों को दाना एवं चींटियों को कूलर खिलाया जाएगा । वहीं नगर के अभ्यागतों को भोजन करवाकर नये वस्त्र प्रदान किये जाएंगे।
*लगाए जाएंगे 481 पौधे*
ठाकुर श्री कल्लाजी के 481 वे जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में वेदपीठ से जुड़े वीर एवं वीरांगनाओ , शक्ति दल की बालिकाओ एवं कृष्णा शक्ति दल की माता बहनो द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रो एवं अपने घर के आस पास छायादार, फलदार, फूलदार एवं औषधि के 481पौधे लगाकर उनकी रक्षा का संकल्प लिया जाएगा।
*कई गांवो से आएंगे पदयात्री*
ठाकुर जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बिनोता , रानीखेड़ा, नया गांव एवं शंभुपुरा सहित अन्य गांवो से हजारो पदयात्री कल्याणनगरी पहुंचकर अपने आराध्य के दर्शन करते हुए जन्मोत्सव मनाएंगे।
*ठाकुर जी को धराया जाएगा छप्पन भोग*
ठाकुर श्री के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर वेदपीठ पर ठाकुर जी को नानाविध मिष्ठान एवं चटपटे व्यंजन का छप्पन भोग धराया जाएगा।जिसकी झांकी देखने योग्य होगी। इस मौके पर विशेष रूप से 7 प्रकार की सुगंधित गूगल मंगवाई गई है, जो वेदपीठ को भीनी भीनी महक से सुगंधित करेगी।
*नगर वासी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाएंगे जन्मोत्सव*
ठाकुर श्री कल्लाजी का जन्मोत्सव कल्याणनगरी वासी पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाएंगे। इसके साथ ही मेवाड़ , मालवा ,वागड़, मारवाड़ और हाड़ौती सहित देश के अन्य क्षेत्रों से हजारो कल्याण भक्त कल्याण नगरी पहुंच कर अपने आराध्य के मनभावन दर्शन कर स्वयं को धन्य करते हुए अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर नानाविध नजराने ठाकुरजी को अर्पित करेंगे। साथ ही नगरवासी घर -घर दीप जलाकर जन्मोत्सव के पवन अवसर पर ठाकुर जी से मनोकामना पूर्ण होने तथा देश प्रदेश में खुशहाली और अच्छी वर्षा की कामना करेंगे।
*विधुत रौशनी से नगर एवं वेदपीठ सुसज्जित सतरंगी आतिशबाजी होगी*
ठाकुर जी के जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर कलयाणनगरी वासी अपनी स्वेछा से अपने घरों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को विधुत रौशनी से सुसज्जित व करने के साथ ही वेदपीठ को भी सतरंगी रौशनी से सजाया जाएगा। इस मौके पर नगर के मुख्य चौराहा पर रंगोली, दीप ज्योति एवं आतिशबाजी के साथ जन्मोत्सव का वातावरण बनाया जाएगा। ठाकुर श्री कल्लाजी के जन्मदिन की पूर्व संध्या एवं जन्मोत्सव के दिन सतरंगी आतिशबाजी की जाएगी। जिसकी छटा देखने योग्य होगी।
*भजनान्दी स्वर लहरियो से गूंजेगा वेदपीठ परिसर*
ठाकुर श्री कल्लाजी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर वेदपीठ परिसर में पंडित प्रहलाद कृष्ण एवं साथियो की भजनान्दी की स्वर लहरियो से परिसर गुंजायमान रहेगा। प्रातः’11 बजे से शयन आरती तक भजनो की प्रस्तुतियां भक्तो के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी।