PALI SIROHI ONLINE
निम्बाहेड़ा-निम्बाहेड़ा उपखंड के सेमलिया गांव में एक खेत पर बने कुएं में गिरने से 45 वर्षीय अम्बालाल नायक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला। घटना सोमवार शाम को खेत पर काम करते समय हुई।
सीआई रामसुमेर ने बताया कि अम्बालाल खेत पर काम कर रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से कुएं में गिर गया। उसकी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों ने उसे रस्सी बांधकर कुएं से बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई थी।
घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी बद्रीलाल राव, कोतवाली सीआई रामसुमेर मीणा और पुलिस दल मौके पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर अम्बालाल के शव को कुएं से बाहर निकाला और उसे जिला चिकित्सालय की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया।
अम्बालाल न केवल कृषि कार्य करता था बल्कि मिस्त्री का काम भी करता था। अमावस्या के दिन खेत पर जाने के दौरान यह घटना घटित हुई। मृतक के परिवार में उसकी पत्नी और 13 वर्षीय पुत्र रामनारायण शामिल हैं, जो सेमलिया के राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ाई कर रहा है।