PALI SIROHI ONLINE
निम्बाज-निकटवर्ती रायपुर पंचायत के लालपुरा में सोमवार सुबह विवाहिता ने पेड़ से फांसी का फंदा लगा आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि लालपुरा में सोमवार सुबह विवाहिता ने पेड़ से फांसी का फंदा लगा आत्महत्या की। में सूचना पर रेवदर थानाधिकारी सीताराम मय टीम मौके पहुंचे और मृतका की पहचान लालपुरा निवासी संगीता उम्र 30 पत्नी सोमाराम के रूप में की। पुलिस की प्रारंभिक जानकारी के अनुसार संगीता का शव उसके कृषि कुएं के पास घरके सामने पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने पीहर पक्ष को घटना की जानकारी दी। परिजन की मौजूदगी पर शव उतरवाकर रेवदर अस्पताल पहुंचाया।
पीहर पक्ष की रिपोर्ट के बाद देर शाम मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के पीहर पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे। अस्पताल पहुंचने पर मृतका के पिता ने दामाद सोमाराम व ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का र आरोप लगाया। पुलिस ने परिजन की रिपोर्ट के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

