PALI sirohi online
खीमाराम मेवाडा/ पिंटु अग्रवाल
पाली 17 जनवरी 2026 बांगड़ महाविद्यालय में एनएसयूआई से जुड़े छात्र – छात्राओं का समूह तीन बसों में माउंट आबू भ्रमण पर निकला रवाना हुआ। छात्र नेता विकास राठौड़ ने बताया की इस भम्रण का उद्देश्य स्टूडेंट्स को देश के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी देना और देश की संस्कृति के साथ उन्हें जोड़ना है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा ने भम्रण दल की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा जिला अध्यक्ष निम्बाड़ा ने सभी छात्र छात्राओं को भ्रमण हेतु सुखद यात्रा की शुभकामनाएं दी…! इस मौके पर महेश बागोरिया, नरेश चौधरी, जयेश चौहान, राहुल भाटी, ऋतिक बंजारा, भावना पंवार, दिव्या, सुमन सहित बांगड़ कॉलेज के सैकड़ों की संख्या में छात्र – छात्राएं शामिल हुई
