PALI SIROHI ONLINE
नवलगढ-झुंझुनूं में महिला के घर में घुसे एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोप है कि युवक के साथ 21 अक्टूबर की रात को मारपीट की गई थी। आरोपियों ने पिता को कॉल कर लोकेशन बताई और कहा- आकर ले जाओ। इसके बाद उसे मरा समझकर गाड़ी से पटक कर फरार हो गए।
घायल युवक को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया। उसे इलाज के लिए जयपुर के SMS हॉस्पिटल रेफर कर दिया, जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। मामला मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र का है।
नवलगढ़ डीएसपी राजवीर सिंह ने बताया- युवक के परिजन ने बहला फुसलाकर घर से ले जाकर पीट-पीटकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। जबकि आरोपियों की बहन ने युवक पर घर में घुसकर गलत नीयत से मारपीट और हाथापाई का आरोप लगाया है।
परिजन बोले- घर से ले गए थे आरोपी
नवलगढ़ डीएसपी के अनुसार- दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दी है। मुकुंदगढ़ थाना क्षेत्र की धोबी की ढाणी तन बलरिया निवासी तौफीक ने 25 अक्टूबर को रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 21 अक्टूबर की रात करीब 10 बजे उसके छोटे भाई जाहिद (22) को थाना क्षेत्र निवासी कुछ लोग कैंपर गाड़ी में बहला फुसलाकर ले गए।
इसके बाद रात 12 बजे पिता जमील के पास फोन आया और लोकेशन बताकर कहा कि बेटे को यहां आकर ले जाओ। जब पिता मौके पर पहुंचे तो कैंपर गाड़ी में तीन लोग थे। इनमें से दो लोगों को पिता जानते थे। इस दौरान आरोपियों ने भाई को मरा समझकर गाड़ी से पटक दिया और मौके से फरार हो गए। घायल जाहिद को नवलगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां से उसे गंभीर हालत में सीकर और फिर उसके बाद जयपुर रेफर किया गया।
जयपुर में रविवार सुबह इलाज के दौरान जाहिद की मौत हो गई। जाहिद की मौत को सूचना पर नवलगढ़ सीआई जय सिंह जयपुर पहुंचे और परिजन से मामले की जानकारी ली। जाहिद के परिजन ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।