PALI SIROHI ONLINE
नायद्वारा रिलांयस ग्रुप की प्रमुख और मंदिर मंडल उपाध्यक्ष कोकिला बेन अंबानी शनिवार शाम को नाथद्वारा पहुंची। कोकिला बेन ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मोती महल दरवाजे से श्रीनाथजी मंदिर में प्रवेश करते हुए श्रीजी प्रभु के भोग आरती की झांकी के दर्शन किए। दर्शन के बाद श्रीनाथजी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय ने श्रीमहाप्रभुजी की बैठक में उनका फेंटा बांधकर, उपरना एवं रजाई ओढ़ाकर व प्रसाद भेंट कर समाधान किया।
श्रीनाथजी मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, तिलकायत सचिव लीलाधर पुरोहित, मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, जमादार हर्ष सनाढ्य सहित वैष्णव जन मौजूद रहे। इसके बाद उन्होंने श्रीजी प्रभु की आरती की झांकी के दर्शन किए। दर्शनों के बाद उनका परंपरानुसार समाधान किया। अंबानी रात्रि विश्राम नगर में ही करेंगी।
