PALI SIROHI ONLINE
नाथद्वारा चाय-नाश्ते के मामूली – बकाया पैसे को लेकर हुआ विवाद एक जघन्य हत्या में तब्दील हो गया। नाथद्वारा पुलिस आरोपी ने कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वारदात के बाद मुंबई फरार होने की फिराक में था, जिसे पुलिस ने उदयपुर से दबोच लिया। पुलिस के अनुसार, गुरुवार को भैरूलाल पुत्र नाथूलाल सुथार, निवासी उथनोल, तहसील नाथद्वारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई शांतिलाल की मंडियाना पावर हाउस के पास नाथद्वारा-मावली रोड पर चाय की केबिन है।
16 दिसंबर की रात करीब 8 से 9 बजे के बीच आरोपीरमेश पुत्र हजारीलाल गायरी, निवासी उथनोल, चाय-नाश्ते के 500 रुपए के बकाया को लेकर शांतिलाल से उलझ गया। कहासुनी बढ़ने पर आरोपी ने आवेश में आकर केबिन के पीछे पड़े लठ से शांतिलाल पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले में शांतिलाल के सिर और आंख पर गंभीर चोटें आईं। घायल शांतिलाल को तत्काल उपचार के लिए चिकित्सालय, उदयपुर ले जाया गया, जहां 17 दिसंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद से आरोपी फरार था। जिसे पुलिस ने अभियुक्त रमेशचन्द्र (28) पुत्र हजारीलाल गायरी, निवासी उथनोल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।


