
PALI SIROHI ONLINE
नाथद्वारा नगर पालिका नाथद्वारा क्षेत्र में अग्निशमन सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर कार्रवाई करते हुए दो होटल रेणू पैलेस व मोती पैलेस को सीज कर दिया गया। दोनों होटलों को पूर्व में तीन बार नोटिस दिए गए थे, लेकिन अग्निशमन यंत्र स्थापित नहीं किए जाने के कारण सीज कर दिया गया। नगरपालिका क्षेत्र में अब तक कुल 154 नोटिस जारी किए जा चुके हैं। विशेष रूप से शॉपिंग मॉल, होटल, कोचिंग सेंटर, स्कूल, हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप जैसे सभी व्यावसायिक स्थलों पर यदि अग्निशमन उपकरण स्थापित नहीं मिले तो उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई आयुक्त सौरभ कुमार जिंदल के निर्देशानुसार सहायक अग्निशमन अधिकारी संकल्प सिंघल एवं नवदीप सिंह बग्गा, स्वास्थ्य निरीक्षक सुरेश पंवार तथा ताराचंद गहलोत की टीम द्वारा की गई। स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर व नेशनल बिल्डिंग कोड-2016 के ‘लाइफ एंड सेफ्टी’ प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की गई


