
PALI SIROHI ONLINE
राजकीय प्राथमिक विद्यालय भेरो काकर नारलाई में भामाशाह छात्र छात्राओं को पौष्टिक भोजन के साथ शिक्षण सामग्री वितरण
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसुरी! राजकीय प्राथमिक विद्यालय भेरो काकर नारलाई में भामाशाह हीरा लाल मोतीलाल सोलंकी मेघवाल के पुत्र शेषाराम, सुरेश,भावेश ने विधालय के समस्त बालक बालिकाओं को खीर पूरी एवं सब्जी की शानदार पौष्टिक भोजन करवा कर फल वितरण किया । गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी बच्चों को पानी की बोतल, कापी, पेन,पेन्सिल, स्टेशनरी, सामग्री वितरित की गई!समारोह में विद्यालय परिवार की ओर से संस्था प्रधान किशोर कुमार सोलंकी ने भामाशाह परिवार का माल्यार्पण कर स्वागत किया!समारोह को सम्बोधित करते हुए शेषाराम उर्फ श्याम सोलंकी ने कहा कि जीवन में कुछ भी हो जाए हमेशा आगे बढने की जीद करनी चाहिए। अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए तैयार रहो। इस दौरान प्रेरक मोहनलाल चौहान जनपर्तिनिधि वार्ड सदस्य दिनेश कुमार राकेश मोबारसा चंपालाल राशन डीलर ललित कुमार कन्हैयालाल सामाजिक कार्यकर्ता एवं अध्यापिका चेतना भाटी कन्या देवी तथा कमला कुमावत मौजूद रहे।
फोटो संलग्न