PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली | श्री आईमाता प्रमुख धाम नारलाई के मुख्य गादीपति भंवर महाराज मंगलवार को पाली आए। इस पर सीरवी समाज लोगों से पूजा अर्चना के बाद बहुमान किया। भंवर महाराज ने सभी आई पंथ के अनुयायियों को सत्य के पथ पर चलने का सन्देश दिया। श्री आईमाता के बताए नियम की पालना का उपदेश दिया। भक्तों को रोज़ आईमाता मन्दिर पर दर्शन करने से घर में सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। आगमन पर पूनाराम राठौड़ के निवास पर सीरवी समाज के वकील पन्नालाल सोलंकी, कोषाध्यक्ष अमराराम राठौड़, वक्ता राम राठौड़, बोहराराम कुमावत, रामचंद्र प्रजापति सहित कई लोग मौजूद रहे।

