PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
देसुरी। नारलाई असंतुलित टीवीएस मुख्य बस स्टेशन पर बड़ी चेयर से टकराई चालक गंभीर घायल
नारलाई मुख्य बस स्टेशन पर शुक्रवार को शाम 4.50 बजे टीवीएस हैवीडीयुटी 100 सीसी चालक अचानक अपना संतुलन खो दिया जिससे मुख्य स्टेशन पर पड़ी कुर्सी से जा टकराया जिससे गंभीर घायल हो गया घायल को तुरंत ग्रामीणों ने नारलाई चिकित्सालय पहुंचाया जहां पर जीएनएम जोगाराम देवासी मेल नर्स अशोक मालवीय ने तुरंत प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था को देखते हुए महाराजा स्वरूपसिंह चैरिटेबल ट्रस्ट हैरिटेज होटल रावला नारलाई कि एंबुलेंस द्वारा पाली रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नारलाई निवासी नगाराम पुत्र कुपाराम चौधरी उम्र 65 साल अपनी टीवीएस गाड़ी लेकर आ रहा था मुख्य बस स्टेशन पर खड़ी गाड़ियों को देखते हुए संतुलन हो गया जिससे सामने पड़ी गाड़ियों से बचते हुए कुर्सी पर जाकर टकरा गया एवं गंभीर घायल हो गया घटना होते ही वहां पर खड़ी गाड़ी चालकों द्वारा तुरंत वहां से गाड़ी हटा दी गई। गौरतलब है कि मुख्य बस स्टेशन पर खड़ी गाड़ियां हमेशा हादसे को निमंत्रण देता है इस बारे में कई बार मीडिया ने भी आवाज उठाई प्रशासन ने भी कार्यवाही की परंतु कुछ दिनों बाद फिर वही हालत हो जाते हैं जिससे हमेशा ही कोई न कोई हादसा होता रहता है परंतु इस और ध्यान नहीं देने से आज बड़ा हादसा होते-होते बच गया समय के अनुसार ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।
इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जगदीशसिंह गहलोत ढलाराम हिरागर जफर खान मेघाराम चोधरी राजुदास सहित ग्रामीण ग्रामीण घायल की मदद करते नजर आए
दुःखद विज्ञापन