PALI SIROHI ONLINE
🕯️ बजरंग दल हुतात्मा दिवस नारलाई में मनाया गया
नारलाई (देसूरी प्रखंड):
विश्व हिन्दू परिषद के युवा संगठन बजरंग दल द्वारा मंगलवार को हुतात्मा दिवस श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन नारलाई गांव में किया गया, जिसमें बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवा ध्वज पूजन और हुतात्माओं को पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रभक्ति गीतों और नारों से वातावरण गूँजा दिया — “जय श्रीराम”, “भारत माता की जय” के उद्घोष से पूरा परिसर गूंज उठा।
कार्यक्रम में विभाग मंत्री शैतान सिंह बिरौलिया ने कहा कि
“हुतात्मा दिवस हमें उन वीरों की याद दिलाता है जिन्होंने राष्ट्र, धर्म और समाज की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान दिया। उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा है। हर बजरंगी को सेवा, संगठन और समर्पण के मार्ग पर चलते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।”
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने धर्म रक्षा, गौ सेवा और सामाजिक एकता के संकल्प लिए। कार्यक्रम का समापन रामधुन और भारत माता की जय के नारों के साथ हुआ।
इस मौके जिला सह मंत्री डूंगाराम प्रजापत खिंवादी, बजरंगदल जिला संयोजक श्रीपालसिंह देवड़ा, प्रखंड अध्यक्ष लालाराम सिरवी, देसूरी प्रखंड संयोजक गजेंद्र वैष्णव, जगदीश सिंह गेहलोत, संदीप शर्मा, दरगाराम कुमावत सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे
