PALI SIROHI ONLINE
नारलाई कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर आज शाम 7.30 बजे काला कोबरा सांप आने से ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा
नाग कैप्चर ने हनुमत सिंह तवर ने मौके पर पहुंचकर सांप को पकड़ जंगल में सुरक्षित छोडा
जगदीशसिंह गेहलोत
देसुरी। नारलाई कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर आज शाम 7.30 बजे काला कोबरा सांप खेतलाजी रोड से मुख्य सड़क पर आ गया लाईट नहीं होने कि वजह से नजर नहीं आया तभी नाडोल कि तरफ़ से बड़ा ट्रेलर आया जिसकी लाईट पड़ते ही सांप फन कर रोड़ के बीच खड़ा नज़र आया गाड़ी रोक कर नाग कैप्चर हनुमत सिंह तंवर को बुलाया गया उसने आते ही सांप को पकड़ कर प्लास्टिक के डिब्बे में डाल कर जंगल में छोड़ दिया। इस मोके पर ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा।