PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत नारलाई
नारलाई-दाणीयो बास स्थिति केरडा वाला बावजी मंदिर एवं प्रतिमा कि प्राण प्रतिष्ठा धुमधाम से सम्पन्न, पुर्व संध्या भजन एवं भोजन का सैकड़ों भक्तों व ग्रामीणो ने लिया आनंद, प्राण प्रतिष्ठा के साथ महा प्रसादी
का भव्य आयोजन सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ
देसुरी। ग्राम पंचायत नारलाई के दाणीयो बास स्थिति केरडा वाला बावजी के मंदिर एवं प्रतिमा कि प्राण प्रतिष्ठा शनिवार सुबह 8.15 बजे विधिवत पंडितों द्वारा पुजा अर्चना कर कि गई वहीं शुक्रवार शाम को एक शाम केरडा वाला बावजी के नाम विशाल भजन संध्या सरपंच शेखर मीणा कि अध्यक्षता एवं साधु-संतों के सानिध्य आयोजित हुई।भजन संध्या में स्थानीय गायक कलाकार ने एक से बढ़कर एक भजनों कि प्रस्तुति दी। वही शुक्रवार को होम कराया पंडित द्वारा मंत्रोच्चार के साथ होम में आहुतियां दी गई। पुर्व संध्या भजनों के शानदार भोजन कि व्यवस्था कि सैकड़ों भक्तों ने भोजन व भजनों का आंनद लिया।
इस अवसर पर मांगीलाल मीणा दिनेश कुमार मीणा जगदीश मीणा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जगदीशसिंह गहलोत रविंद्र पुरी गोस्वामी भारत सिंह राव वार्ड पंच रमेश चौधरी अमृतलाल मालवीय कानाराम चौधरी मांगीलाल कुम्हार भानाराम चौधरी नेकाराम कुम्हार भवानीसिंह चारण श्री सोनाणा खेतलाजी ट्रस्ट कमेटी जुनी धाम अध्यक्ष प्रकाशवन गोस्वामी विशाल दवे सहित सैकड़ों ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रही।