PALI SIROHI ONLINE
नारलाई में विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल की बैठक आयोजित
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के सदस्यों को दायित्व सोपा गया
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी। निकटवर्ती देवनगरी नारलाई में विश्व हिन्दू परिषद् एवं बजरंग दल की बैठक शनिवार शाम 3.15 बजे श्री ठाकुर जी मंदिर नारलाई में विश्व हिन्दू परिषद् बाली जिला सहमंत्री रतनपुरी गोस्वामी ,देसूरी प्रखंड संयोजक बजरंग दल गजेन्द्र कुमार वैष्णव, प्रखण्ड सेवा प्रमुख मनोज व्यास, प्रखंड मठ मंदिर प्रमुख अभिषेकपुरी, राहुल बंजारा,गजेन्द्र बंजारा,जतिन बंजारा,तरुण बंजारा के सानिध्य में नारलाई के सनातनी भाई बंधु उपस्थित में बैठक आयोजित हुई
बैठक में विश्व हिन्दू परिषद् बजरंग दल की कार्यकारणी बनाई एवं (दायित्व ) सौंपा गया। कार्यकारिणी में विश्व हिन्दू परिषद् के नगर अध्यक्ष मनोहर सिंह चौहान,उपाध्यक्ष सुभाष चौधरी,नगर मंत्री लालाराम सीरवी, सहमंत्री भीमाराम समरसता प्रमुख मांगीलाल बजरंग दल नगर संयोजक कपिलपुरी गोस्वामी,सह संयोजक मुकेश माली,मातृशक्ति नगर संयोजिका हेमा कुम्हार ,सह संयोजिका रेखा हीरागर को नया दायित्व दिया गया। सभी नए दायित्ववान सनातनी भाई बहिन को सभी मौजूद सनातनी भाई बहनों ने बधाई दी जय श्री राम की जय घोष किया ।इस अवसर पर सेवानिवृत प्राचार्य मंगलदास वैष्णव भाजपा मंडल उपाध्यक्ष जगदीश सिंह गहलोत मनोहर सिंह चौहान, सुभाष चौधरी लालाराम चौधरी सहित सनातनी भाई बहन मौजूद रहे।
फोटो संलग्न