
PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह गहलोत
बाली-नारलाई निवासी मांगीलाल बावरी पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। मांगीलाल बीड़ी खरीदने दुकान की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर गुलेल और कड़े से हमला कर दिया।
हमले में मांगीलाल के सिर में गंभीर चोटें आईं। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत देसूरी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने उनका उपचार शुरू कर दिया है।
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे देसूरी पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल मेघाराम चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हमलावरों की पहचान की जा रही हैं


