PALI SIROHI ONLINE
जगदीश सिंह सिसोदिया नारलाई
देसुरी-देव नगरी नारलाई में प्रतिष्ठाचार्य आ भ चिदानंद सुरीश्वर म सा का धुमधाम से नगर प्रवेश, सुबह 6.15 बजे मुख्य बस स्टेशन से गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत
देसूरी। देवनगरी नारलाई में जैन समाज ट्रस्टी हंसमुख बाफना ने बताया कि प्रतिष्ठाचार्य आ भ चिदानंदसुरीश्वर म सा ने चल प्रतिष्ठा के शुभदिन सुबह 6.15 बजे मुख्य बस स्टेशन पहुंचने पर जैन समाज की ओर से धूमधाम गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते जयकारों के साथ भव्य स्वागत करते हुए आदिनाथ मंदिर पहुंचे जहां पर महिलाओं द्वारा गुरु पूजन कर आशीर्वाद लिया ।
तत्पश्चात आदिनाथ मंदिर पहुंच दर्शन किए एवं परमात्मा श्री सोगठिया पार्श्वनाथ दादा के चल प्रतिष्ठा कार्यक्रम प्रथम स्नान पूजा कुंभ स्थापन दीपक स्थापना नवग्रह पूजन क्षेत्र पाल पूजन 10 दिक्पाल पूजन अष्ट मंगल पटला पूजन करवाते हुए चल प्रतिष्ठा का भव्य आगाज किया। आदिनाथ मंदिर से गाजे-बाजे के साथ भव्य वरघोडा के साथ सोगठिया पार्श्वनाथ दादा मंदिर पहुंचे जहां 9:15 बजे श्री सौगठिया पार्श्वनाथ दादा जिनालय से परमात्मा को रथ में चतुर्विध संघ सहित नारलाई के राजमार्ग से होते हुए आदेश्वरजी जिनालय की तरफ गाजे-बाजे के साथ भव्य वरघोडा के साथ रवाना हुए
आदिनाथ मंदिर पहुंचे जहां प्रभु जी का पोखाना विधि एवं प्रथम गहुली प्रभु जी का संघ वधामना प्रवेश विधि प्रभु चल प्रतिष्ठा स्थापना कंकू थापे अष्टप्रकारी पूजा आरती मंगल दिवा शांति कलश चैतन्य वंदन मांगलिक कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम तत्पश्चात गांव के समस्त विद्यालय के करीब 1500 से 2000 छात्र छात्राओं को शुद्ध देसी घी के लड्डू मिष्ठान वितरण किया गया।
इस अवसर जैन ट्रस्टी हंसमुख बाफना कमलेश संघवी, आनंद भंडारी सहित ललित बाफना कांतिलाल बाफना गुमानमल चंडालिया कमलेश चंडालिया वीरेंद्र चंडालिया सहित सैकड़ो जैन समाज बंधु महिलाएं मौजूद रही।