PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के नाना में विज्ञान मेले मे पर्यावरण संरक्षण के मॉडल की प्रदर्शनी लगाई।
नाना के सेठ टेकचंद भाणा लाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय स्तरीय विज्ञान मेले में विद्यार्थियों ने मॉडल /चार्ट प्रतियोगिता की प्रदशनी लगाई।।जिसका निरीक्षण उप प्रधानाचार्य सहित कही शिक्षकों ने किया।
प्रभारी दुर्गेश जोधा ने बताया की विद्यालय में इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में विज्ञान के हुनर का विकास होता है।