PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी
पाली जिले के बाली उपखंड में नाना थाना क्षेत्र के उपला भीमाना ग्राम पंचायत क्षेत्र में खेत के लिए खाद लेने निकला युवक पानी में बह जाने के बाद उसकी मौत हो गई सूचना मिलने पर नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा हेड कांस्टेबल हीर सिंह चौहान मय पुलिस जाब्ता भी पहुंचे जहां तनी के निकट नदी में युवक का तैरता हुआ शव दिखाई देने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया
नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि कल शाम को अचलाराम पुत्र समीरा राम जाति गरासिया निवासी तनी उपला भीमाना जो कल खाद लेने के लिए गया था कि वह घर नहीं पहुंचा तो पुलिस व ग्रामीणों ने सुबह युवक की खोज में तलाशी अभियान शुरू किया तो उसका शव नदी में तैरता मिला