PALI SIROHI ONLINE
सुरेश कुमावत
बाली। नाना उपतहसील में अनुसूचित जाति, जनजाति आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति नाना के तत्वाधान सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण विभाजन के फैसले के खिलाफ भारत बंद के आह्वान पर आक्रोश रैली निकाल कर विरोध दर्ज करवाया गया। तथा राष्ट्रपति के नाम नाना नायब तहसीलदार रतन सिंह देवड़ा को को ज्ञापन दिया गया।
जिसमे प्रमुख मांग एससी एसटी आरक्षण को 9 वी अनुसूची में जोड़ना, उच्चतम न्यायालय में कॉलेजियम सिस्टम के तहत जजों की नियुक्ति प्रक्रिया को खत्म करना, निजीकरण एवम ठेका प्रथा को बंद करना
आदि रही।
जिसमे समाज के वरिष्ट नागरिक गजाराम सूरी, जवानाराम परमार, तुलसाराम, श्रवन कंडारा, आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष शैतानमल सोलंकी, वार्डपंच कुलदीप गहलोत, पूर्वसरपंच कोयलवाव सीता देवी गरासिया, पूर्व सरपंच नाना गोमाराम मीना, शंकर डांगी, मोहनलाल चौहान, प्रवीण गहलोत, विक्रम गहलोत, प्रकाश गर्ग, मोहनलाल गहलोत, मांगीलाल सोलंकी, पुखराज हिरागर, दिलीप मीना, सुरेश परमार, सुरेश गहलोत, जीतू गहलोत आदि मौजूद रहे।