PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के नाना रेलवे स्टेशन के करीब रेलवे के 94 अंडर ब्रिज पर ठंड के मौषम में जलभराव पानी और खड्डे पड़ने से वाहन चालक राहगीर हो रहे परेशान इस मुद्दे को लेकर ग्रामीण हुए एक जुटसेर सिंह उर्फ शेरू सिंह ने बताया कि नाना चामुंडेरी को जोड़ने वाला 94 अंडर ब्रिज पर भरा पानी और बड़े-बड़े खड्डे ग्रामीणों ओर क्षेत्र वासियों के लिए नासूर बन चुका है।
ग्रामीणों ने पाली सांसद पीपी चौधरीं से अपील करते हुए कहा कि आप इस मुद्दे को लोकसभा में उठा कर या रेल मंत्री से मुलाकात कर स्थानीय जनता को राहत दिलावे, इस अंडर ब्रिज का 2 दर्जन छोटे बड़े गावो के ग्रामीण आवागमन के लिए उपयोग करते है