PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली जिले के बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र के कोयलवाव के निकट चौपा की नाल व उदयपुर अरावली की पहाड़ियों से सटी सीमा पर नदी के तेज बहाव में एक बाइक पर नदी पार करते तीन भाई बहे। रामपुर सरपंच कैलाश गरासिया ने बताया कि बाइक सवार तीनों भाई सायरा थाना क्षेत्र के साकरिया निवासी है नदी में बहने के बाद दो भाई कुछ देर आगे बहते हुए सुरक्षित बाहर निकल गए वही एक भाई महेंद्र पुत्र मनाराम निवासी साकरिया थाना क्षेत्र सायरा को नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा मय पुलिस जाप्ता ने स्थानीय लोगों की मदद से नदी में रेस्क्यू कर महेंद्र का शव निकलवाकर चामुंडेरी मोर्चरी भेजा।
बाइक सवार तीनों नदी में बहे युवक पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया के गृह जिले के होने के चलते पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया उनके भाई व साकरिया सरपंच उपसरपंच वह युवकों के परिजन भी घटना स्थल पहुंचे जहां नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।