
PALI SIROHI ONLINE
बाली। नाणा ग्राम में आगामी रामजन्मोंत्सव दिनांक 06 अप्रैल 2025 को
भव्य धर्म सभा नाना में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें संगठन वक्ता
पाली विभाग मंत्री शैतान सिंह बिरौलिया का मार्गदर्शन रहेगा एवं गोमुख आश्रम आबूराज से महंत संकादिख जी के सानिध्य में कार्यकर्म होगा ।
जिसमें बद्रीनाथजी मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ होकर गांव के मुख्य मार्ग से होते बद्रीनाथजी धाम शोभायात्रा समापन किया जाएगा ।
विश्व हिंदू परिषद/ बजरंग दल के बैनर तले कार्यक्रम होगा।
समस्त हिंदू समाज नाना । का सहयोग रहेगा।


