PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के नाना ग्राम में उदय बाल विद्या मंदिर शिक्षा संस्था नाना में तिरंगा रैली निकाली जिसमें पीएस बी महाविद्यालयनाना,पीएस बी सीनियर सेकेंडरी स्कूल(अंग्रेज़ीमाध्यम) स्कूल नाना,उदयबाल विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विधालय नाना के विघार्थियों ने भाग लिया। तिरंगा रैली का संचालन प्रताप सिंह भाटी प्रधानाचार्य व हरयेश सिंह भाटी प्रधानाचार्य ने किया इस दौरान विभिन्न शिक्षक भी मौजूद रहे।
https://www.instagram.com/reel/C-mY2SktN6k/?igsh=djNtNnB5MGx4OW5p
वीडियो