PALI SIROHI ONLINE
बाली: नाना पुलिस थाने के हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह की एएसआई पद पर पदोन्नति, चामुंडेरी सहकारी समिति अध्यक्ष और लुंदारा पूर्व सरपंच ने माला साफा पहनाकर किया स्वागत
पाली जिले के बाली उपखंड क्षेत्र के नाना थाने में तैनात हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह की पदोन्नति होने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया है। राजेंद्र सिंह को हेड कांस्टेबल से सहायक उपनिरीक्षक (ASI) के पद पर पदोन्नत किए जाने पर नाना थाने में एक सादे समारोह का आयोजन कर उन्हें बधाई दी गई।
इस अवसर पर चामुंडेरी सहकारी समिति के अध्यक्ष चिमन सिंह मीणा और लुन्दाड़ा के पूर्व सरपंच पूरन सिंह मीणा ने नाना थाने पहुंचकर नवनियुक्त एएसआई राजेंद्र सिंह का माला एवं पारंपरिक राजस्थानी साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।
स्वागत के दौरान चामुंडेरी अध्यक्ष चिमन सिंह मीणा ने कहा कि राजेंद्र सिंह की कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भाव का ही परिणाम है कि उन्हें यह पदोन्नति प्राप्त हुई है। पूर्व सरपंच पूरन सिंह मीणा ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आशा है कि वे नए पद पर भी इसी तरह जनसेवा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में अपना योगदान देंगे।
पदोन्नति की इस खुशी के अवसर पर थाने के अन्य पुलिसकर्मियों और स्थानीय नागरिकों ने भी राजेंद्र सिंह को मिठाई खिलाकर और बधाई देकर अपनी खुशी जाहिर की।

