
PALI SIROHI ONLINE
डी के देवासी
बाली। नाना के निकट रेलिया में रूपाराम s/o स्व नवाराम कलोतरा रेलिया भागल साइंस बायो में 89% अंक प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई दी 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों में बच्चे ने पढ़ाई मे हिम्मत नहीं हारी और अनुशासन,मेहनत व आत्मबल के दम पर यह मुकाम हासिल किया उनकी इस सफलता पर माताजी व परिवार के और उन्हें भी खुशी जताई रामपुरा गांव सरपंच कैलाश कुमार गरासिया ,डीके देवासी कोठार ने हार्दिक बधाई दी रेलिया भागल मे देवासी समाज उनके परिवार ने उन्हें माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया उनकी इस उपलब्धि पर हर्ष जताया पिताजी के गुजर जाने के बाद लगन और मेहनत से यह मुकाम हासिल किया, वह सचमुच प्रेरणादायक है तुमने साबित कर दिया कि कठिनाइयों के बीच भी मेहनत रंग लाती है।


