PALI SIROHI ONLINEबाली उपखंड के नाना के निकट रामपूरा ग्राम की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 9 से 12 कक्षा में अध्यनरत 23 छात्राओ को सरपंच कैलाश गरासिया व समाजसेवी राजू माली नाना की अध्यक्षता में साइकिल वितरण की गई इस दौरान रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया ने छात्राओ को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चियों के साइकिल चलाने के साथ साइकिल शरीर के लिए एक व्यायाम का रूप देकर काम करती है जिससे कि शरीर तंदुरुस्त रहता है वही बालिकाओं के घर से स्कूल आने में भी आसानी होगी साइकिल पाकर बच्चियों के चेहरे खुशी से झूम उठेइस दौरान सुरेश कुमार गरासिया सोहनलाल लोहार भजनराम भाटी भूराराम गरासिया समाराम गरासिया आकाश भोजग जगमाल राम देवासी जितेंद्र कुमार शर्मा राकेश बोहरा विष्णु पाल सिंह रेखा बोहरा कौशल कुमार मीणा चुन्नीलाल कैलाश कुमार उत्तम चंद राव सहित विभिन्न शिक्षक अभिभावक मौजूद रहे