
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी
नाना के राजवीरसिंह गोहिल का ऑल इंडिया नीट-2025 में सिलेक्शन हुआ। उन्होंने 13087 वीं रैंक हासिल की
पाली जिले के बाली उपखण्ड क्षेत्र के छोटे से गांव नाना ग्राम में रहने वाले राजवीर सिंह पुत्र रंजीत सिंह गोहिल का ऑल इंडिया नीट-2025 में सिलेक्शन हुआ। उन्होंने 13087 वीं रैंक हासिल की है। जनरल कैटेगरी में यह रैंक मिलना काबिले तारीफ है। उनके पिता रंजीत सिंह गोहिल एक उन्नत कृषक व्यवसाय ओर राजनेता भी है।
ऑल इंडिया नीट-2025 में 13087 वीं रैंक हासिल कर सिलेक्शन होने वाले नाणा के राजवीर सिंह पुत्र रंजीत सिंह गोहिल ने बताया कि मेरे दादाजी जय सिंह गोहिल का सपना था में डॉक्टर बनू उनका सपना पूरा करने की बात मेरे पापा रणजीत सिंह गोहिल ने बताई तो मेरी माताजी मनीषा कुँवर गोहिल ने मेरा साथ दिया मेरे पास एंड्रॉइड मोबाइल होने के बावजूद मात्र कार्य से आने वाले फोनों को रिसिव किया और सोसियल मीडिया से दूरी बनाते हुए लग्न से पढ़ाई की ओर आज मेरी माताजी की प्रेरणा से दादाजी पिताजी परिवार के साथ मेरा सपना साकार होता नजर आया।
राजवीर सिंह दो भाई है परिवार में यह सबसे बड़ा पुत्र है जिसने परिवार समाज का नाम रोशन किया। राजवीर का ननीहाल् सिरोहि जिले के रोहिडा में है मामा सहित पूरा परिवार प्रवासी है खुद का बिजनेस है उनका भी समय समय पर पढ़ाई के कठिन समय मे सम्बल मिलता रहा है।


