PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखण्ड के नाणा ग्राम का होनहार- राजवीर सिंह पुत्र रणजीत सिंह गोहिल का आल इंडिया कोटे से राजकीय मेडिकल कॉलेज में MBBS में हुआ चयन।
नाणा ग्राम का होनहार- राजवीर सिंह पुत्र रणजीत सिंह गोहिल का आल इंडिया कोटे से राजकीय मेडिकल कॉलेज में MBBS में हुआ चयन होने पर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, नाना BJP मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा, समाज सेवी नाहर सिंह, भन्दर सरपँच कपूराराम मेघवाल, सेरु सिंह पूर्व सरपंच गोमाराम ,सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ग्रामीणों समाज बंधुओं ने बधाई दी
