PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
बाली। नाना पुलिस द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार, 31 अक्टूबर को पुलिस विभाग द्वारा एकता दौड़ और श्रमदान कार्यक्रम नाना थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्र एकता और स्वच्छता का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम पाली जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्दू, बाली एएसपी चेन सिंह महेसा, सुमेरपुर सीओ जितेंद्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में संपन्न हुआ।
दौड़ की शुरुआत नाना रेलवे स्टेशन से बाली पिंडवाड़ा मेगा हाइवे भन्दर रोड वीरमपुरा पुलिया तक चली।
इस अवसर पर नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा, हेड कास्टेबल राजेन्द्र सिंह बेडा चौकी प्रभारी तेज सिंह जोधा, आंसू राम, हिंर सिंह चौहान, प्रदीप सिंह, गुलाब चंद सहित पुलिस जाब्ता पुलिस मित्र ग्रामीण उपस्थित रहे।
दौड़ के बाद सभी ने शपथ ली और श्रमदान कर स्वच्छता व एकता का संदेश दोहराया।
थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के उद्देश्य के तहत जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यह आयोजन सभी वृत्त थानों में किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता, सेवा और स्वच्छता का संदेश दिया है, साथ ही श्रमदान के माध्यम से समाज में सहयोग और अनुशासन की भावना को सशक्त किया गया।
इसी क्रम में पुलिस जवानों ने शिक्षण संस्थाओं गणमान्य व्यक्तियों जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर सार्वजनिक स्थलों की सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया।
इस पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों जैसे एकता, समर्पण और राष्ट्र निर्माण की भावना को जन-जन तक पहुँचाना था।
https://www.instagram.com/reel/DQeFxslE_XS/?igsh=MXY1ajBqbXI2c2x2OQ==
