PALI SIROHI ONLINE
नाना ग्राम में उदय बाल विद्या मन्दिर शिक्षा संस्था ,पी एस बी महाविद्यालय यू.बी.वी.एम. सीनियर सैकेण्डरी स्कूल पी.एस.बी. सीनियर सेकेंडरी (अंग्रेजी माध्यम ) स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह में नायब तहसीलदार रतन सिंह देवड़ा , नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा संस्था प्रधान प्रताप सिंह भाटी ने ध्वजारोहन कर परेड की सलामी ली।
गणतंत्र दिवस का समारोह सुबह 9 बजे प्रारम्भ हुआ। मुख्य अतिथि ने पूर्ण सम्मान के साथ ध्वजारोहण किया।

बैंड पर राष्ट्रगान की धुन के साथ देश की आन बान और शान के प्रतीक तिरंगे ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के बाद नाना नायब तहसीलदार रतन सिंह देवड़ा , नाना थानाधिकारी रतन सिंह देवड़ा ओर संस्था प्रधान प्रताप सिंह भाटी ने परेड का निरीक्षण किया। इसके पश्चात विघार्थियों ने मार्चपास्ट किया।


इस अवसर पर प्रताप सिंह भाटी ने कहा कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखना हम सब का दायित्व है साथ ही कहा कि आज के ही दिन भारत गणतंत्र बना और संविधान का शासन लागू हुआ । उन्होंने देशभक्ति के उच्च आदर्श का पालन करने के लिये कहा ।

नाना नायब तहसीलदार रतन सिंह देवड़ा ने इस अवसर पर देश की आजादी में योगदान देने वाले महापुरूषो के योगदान को याद किया।
विघालय में उत्कृष्ट बच्चो को सम्मानित भी किया गया।
वही विघालय में देश भक्ति विभिन्न कार्यक्रमो की पस्तुति भी बालक बालिकाओ द्वारा शानदार पस्तुति भी दी गई





