PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली। नाना पुलिस ने लुट के मुकदमे में पिछले 10 माह से फरार मुलजिम को गिरफतार करने मे मिली सफलता पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने बताया कि नाना थानाधिकारी रतनसिह देवड़ा मय टीम द्वारा आसुचना संकलन करते मुखबीर तत्र को सक्रिय कर लगातार कठिन परिश्रम कर मुलजिम को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की।
दिनांक 14.03.2024 को प्रार्थी शेषाराम पुत्र सांकलाराम जाति गरासीया उम्र 40 साल निवासी कोयलवाय कालीपारी पीएस नाना जिला पाली के पर्चा बयान पीएचसी काकराडी में मुर्तिबशुदा तेजसिह मु.आ. 215 पीएस नाना ने उपस्थित थाना होकर इस मजमून के पेश किये की कि मैं परिवार सहित कालीपारी कोयलवाव में रहता हूँ। आज तारीख 14/3/24 को वक्त 10.00 ए.एम. पर मै व मेरी पत्नी तीजो दोनो मेरे गाँव कोयलवाव काली पारी से मेरी जीप आरजे 27 यु 0599 लेकर मेरे मिलने वालो का एक्सीडेन्ट होने व महावीर अस्पताल सुमेरपुर भर्ती होने से देखने गया था वहा से देखकर मैं व मेरी पत्नी दोनो बेडा होकर मेरे घर कोयलवाव काली पारी जीप लेकर जा रहे थे। वक्त करीब 4.00 पी. एम. लगभग मैं व मेरी पत्नी जीप लेकर बेरडी बस स्टेण्ड से आगे एक बन्द दुकान के पास पहुंचे तब सामने काकराडी की तरफ से एक मोटरसाईकिल तीन व्यक्ति आये एमसी को नारायण पुत्र सोनाजी जाति गरासिया नि. लुणी फली नाडीया चला रहा था। नारायण ने एमसी मेरी जीप के आडी लगा कर मेरी जीप को रूकवा कर नारायण व उसके साथी मेरे पास आये नारायण के साथीयों ने मुझे पकडा व नारायण के हाथ में लोहे की चुरी थी जिसका मेरे पैर में मारने लगा तब मैने चुरी पकडी तो मेरे दोनो हाथो की अगुलिया व अगुठे पर चोट आई फिर नारायण ने मेरे जीप में बैठे बैठे के ही चुरी की बाये पैर के टखने पर मारी फिर नारायण व उसके साथीयो ने मुझे जीप से खींच कर बाहर निकाला व निचे पटका, नारायण ने मेरे निचे पड़े के दाये पैर के घुटने पर चाकु की मारी फिर मेरी पत्नि तीजा ने बिच बचाव कर छुडाया तो मेरी जीप आरजे 27 यु 0599 को लुट कर ये लोग ले गये, मेरी जीप लेकर गये तब जीप में मेरा मोबाईल न. व एक जीओ का फोन भी साथ लेकर गये जिसके नम्बर याद नहीं है व 10,000 हजार रूपये गाडी में पड़े वो भी साथ लेकर गया है। मारपीट से मेरे दोनो हाथो, दाहीने पैर के टखने व बाये पैर के घुटने पर चोट आई फिर पुलिस वाले मौके पर आये व मुझे अस्पताल ईलाज हेतु लेकर आये। मेरे साथ इन लोगो ने मारपीट क्यो की पता नही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान प्रकरण मे मुलजिमान की गिरफतारी हेतु टीम गठित की जाकर टीम द्वारा मुलजिम नारायण लाल जो बहुत ही शातिर प्रवृति का है जिसके खिलाफ पूर्व मे भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हो रखे है। मुलजिम नारायण लाल अपने पास मोबाईल नही रखता है तथा बार बार जगह बदल कर पिछले करीब 10 माह से पुलिस को चकमा दे रहा था। टीम द्वारा गहन आसुचना सकलन कर मुखबीर तंत्र को सक्रिय करते हुये लगातार कठिन परिश्रम कर मुलजिम नारायणलाल को गिरफतार करने की सफलता प्राप्त की।
वीडियो
गिरफतार मुलजिम का विवरण
1- नारायणलाल पुत्र सोनाराम गरासिया उम्र 26 साल निवासी लुणी फली कोयलवाव पुलिस थाना नाना जिला पाली।
मुलजिम के विरूद्ध पुर्व मे दर्ज प्रकरणो का विवरण –
1. मु.न. 101 दिनांक 08.07.2019 धारा 380 भा.द.स. पीएस नाना, चार्जशीट नम्बर 108 दिनांक 28.11. 2019 धारा 457, 380 भा.द.स. जैर ट्रायल न्यायालय
2. मु.न. 436 दिनांक 22.08.2021 धारा 143, 353, 332 भा.द.स. पीएस पिण्डवाडा, चार्जशीट नम्बर 382 दिनांक 21.12.2021 धारा 353, 332/34 भा.द.स. जैर ट्रायल न्यायालय
3. मु.न. 200 दिनांक 29.10.2022 धारा 458, 341, 323, 354, 382 भा.द.स. पीएस नाना, चार्जशीट नम्बर 128 दिनांक 19.12.2022 धारा 341, 323/34 भा.द.स. जैर ट्रायल न्यायालय
गठित टीम –
1. रतनसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नाना जिला पाली।
2. हीरसिह मु.आ. 489 पुलिस थाना नाना जिला पाली। (विशेष भुमिका)
3 प्रदीपसिह कानि. 1318 पुलिस थाना नाना जिला पाली। आसुचना अधिकारी (विशेष भुमिका)
4 कमलेश कुमार कानि. 1805 पुलिस थाना नाना जिला पाली। (विशेष भुमिका)
5 गुलाबचन्द कानि. 798 पुलिस थाना नाना जिला पाली।