PALI SIROHI ONLINE
पाली। बाली उपखण्ड के नाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो युवकों को गिरफतार कर उनके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाईकिल जब्त की ।
नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के निर्देशानुसार वृताधिकारी वृत सुमेरपुर भुपेन्द्रसिंह शेखावत के निकट सुपरविजन में बढ़ती चोरी की वारदातो की रोकथाम व चोरी के पैण्डिग प्रकरणो मे मुलजिमान की गिरफतारी के आदेशो की पालना में पुलिस थाना नाना मय टीम द्वारा आसुचना संकलन कर तकनीकी सहायता से मुलजिम को गिरफतार कर मुलजिम के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाईकिल जब्त करने में सफलता प्राप्त की।
https://youtu.be/XB-_j-DfDms//
वीडियो
घटना जिला पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट ने बताया कि दिनांक 02.10.2024 को प्रार्थी भुराराम पुत्र लालाराम जाति गमेती उम्र 38 साल पेशा मजदूरी निवासी चौपा की नाल पीएस बैकरिया जिला उदयपुर ने पुलिस थाना नाना पर उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 21.09.2024 को रात करीब 8 बजे मै बादला पीएस शिवगंज से मजदूरी कर मै मेरे घर मोटरसाईकिल लेकर आरजे 27 बीए 5321 चौपा की नाल जा रहा था करीब 8.30 से 9.00 बजे भवरी पाणी (कोयलवाव) पीएस नाणा थाना के पास रोड पर करीब छः लोग मुह बांध कर खड़े थे मेरा रास्ता रोक कर आग फिर मुझे रोक कर बोल चाल करते हुए मेरी बाईक चोरी करके लेकर गए अंधेरे के कारण मुंह बाध रखा तो मैने नही पहचाना उसके बाद दो तीन पता किया तब कुशाराम पुत्र जगा, लाला पुत्र जगा, भटटा पुत्र नरसाराम, राणा पुत्र हरमा, चेतन पुत्र नरसाराम, एक अन्य जातिगण गमेती निवासी चौपा की नाल जो इन व्यक्तियों ने मेरी मोटरसाईकिल चोरी की इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी राणाराम उर्फ राजु पुत्र हरमाराम उर्फ सरमाराम गमेती उम्र 22 साल निवासी चौपा की नाल पुलिस थाना बेकरीया जिला उदयपुर, व भटटाराम उर्फ भपु पुत्र नरसाराम गमेती उम्र 24 साल निवासी चौपा की नाल पुलिस थाना बेकरीया जिला उदयपुर को दस्तयाब कर मुलजिमान के कब्जे से चोरी की गई मोटरसाईकिल हिरो एचएफ डिलक्स नम्बर आरजे आर.जे. 27 बी.ए. 5321 जब्त की गई।
गिरफतार मुलजिम का विवरण –
1 राणाराम उर्फ राजु पुत्र हरमाराम उर्फ सरमाराम गमेती उम्र 22 साल निवासी चौपा की नाल पुलिस थाना बेकरीया जिला उदयपुर
2- भटटाराम उर्फ भपु पुत्र नरसाराम गमेती उम्र 24 साल निवासी चौपा की नाल पुलिस थाना बेकरीया जिला उदयपुर
गठित टीम
1. रतनसिह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नाना जिला पाली।
2. शिवलाल सउनि पुलिस थाना नाना जिला पाली।
3. हीरसिह मु.आ. 489 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
4. कमलेश कुमार कानि. 1805 पुलिस थाना नाना जिला पाली।
5. श्यामलाल कानि. 755 पुलिस थाना नाना जिला पाली।