
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली-बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र के चामुंडेरी के निकट लालपुरा पंचायत के अंतर्गत डूंगरजी भागल में महेंद्र सिंह राठौड़ के रहवासी मकान के समीप पैंथर ने एक बार फिर किया हमला हमले में गर्भवती गाय की मौत हो गई पैंथर ने गर्भवती गाय पर हमला कर उसका पेट खाकर गाय के शव को मुंह में दबाकर पैंथर काफी दूर पहाड़ी के पास ले जाकर छोड़ दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही लालपुरा सरपंच कपूरा राम मीणा, चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा, वार्ड पंच ठण्षा राठौड़, समाज सेवी याकूब मोयला भी घटना स्थल पहुंचे व वन विभाग वह पशु चिकित्सकों को सूचना दी वन विभाग ने पैंथर की तलाश शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार नाना थाना क्षेत्र के डूंगरजी भागल स्थित महेंद्र सिंह राठौर के शिव वाटिका पर पैंथर ने गाय पर हमला किया इस दौरान गाय के पास अन्य गाय वह भैसे भी बंधी हुई थी गनीमत अच्छी रही की घटना सुबह के करीब होने के चलते पशुपालकों ने पैंथर को भगाया वरना पैंथर मौजूद दूसरे पशुओं पर भी हमला कर सकता था एक बार फिर पैंथर के हमले से ग्रामीणों राहगीरों में दहशत बनी हुई है लोगो ने पैंथर रेस्क्यू की माग उठाई।
गौरतलब है कि कुछ महा पूर्व इसी पैंथर ने इस घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक घर पर बंदी हुई नागौरी गाय का शिकार किया था उस शिकार के बाद परिवार पैंथर की दहशत के चलते अपना डूंगरजी भागल स्तिथ अपना आवास छोड़ कर चले गए थे
सरपंच कपूराराम मीणा ने कहा कि डूंगरजी भागल में करीबन एक दर्जन लोग कृषि कुएं पर पक्का मकान बनाकर निवास कर रहे हैं वहीं कालबेलिया नाथ जोगी समुदाय के लोग तंबू में निवास करते हैं वही डूंगरजी भागल का मार्ग चामुंडेरी से गौतम ऋषि मंदिर होते हुए पालड़ी हाईवे को जोड़ता है इस मार्ग से कहीं वाहन चालक राहगीर पशुपालक बाइक चालक भी आवागमन करते हैं अगर समय रहते इस पैंथर का रेस्क्यू नहीं किया गया तो आने वाले भविष्य में बड़ी जनहानि की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता उन्होंने पिंजरा लगाकर पैंथर का रेस्क्यू करने की मांग की।
याकूब मोयला ने बताया कि उन्होंने वन अधिकारी व पशुपालन के चिकित्सा अधिकारी को फोन पर सूचना दी है दोनों ही विभाग की टीम में घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है।




