PALI SIROHI ONLINE
नाना। बाली उपखण्ड के नाना में पंचायत समिति खोलने की माग की माग को लेकर 21 जनवरी मंगलवार को सुबह 10.00 बजे हनुमान चोक बस स्टेण्डट नाना पर ग्रामीण एकत्रित होकर उप तहसील में नायब तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे
बीजेपी नेता प्रताप सिंह भाटी ओर वरिष्ट नागरिक संथा अध्यक्ष महेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि नाना सहित आसपास के सभी ग्रामो के जनप्रतिनिधियों समाज सेवको युवाओं से अपील है कि क्षेत्र में पंचायत समिति की माग का ज्ञापन कल बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत को दिया सदैव विधायक राणावत ने क्षेत्र को शिक्षा चिकित्सा तहसील सडक बिजली की सौगाते दी इस बार भी हम सभी क्षेत्र में पंचायत समिति की माग को बगैर राजनीति द्वेषता से एकजुट होकर ज्ञापन देगे तो जरूर सरकार तक माग पहुचेगी। इस लिए कल के कार्यक्रम में आने की अपील की

