PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के नाना उप तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार के पद पर अचलाराम मेंघवाल ने कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर वकील मण्डल पिण्डवाडा अध्यक्ष अल्पेश ओझा, बीजेपी नेता हर्येश सिंह भाटी सहित अन्य लोगो ने माला साफा पहना कर स्वागत । एडवोकेट महीपाल सिह चामुण्डेरी UDC मान सिह RI मधुशुद जी, हरिसिह, रामाराम श्रवण भाई आरआई, राजु माली, आमीर खान सहित विभिन्न लोग उपस्थीत रहे।

