
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
सिरोही जिले के शिवगंज शहर में जालौर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड के शाखा प्रबंधक के पद से नाना स्टेशन निवासी मोहन सिंह मीणा हुए सेवानिवृत मोहन सिंह मीणा अपनी 31 वर्ष की बैंक में सराहनीय सेवाओं के बाद हुए सेवानिवृत मोहन सिंह मीणा के बैंक मैनेजर के पद से सेवानिवृत होने पर बैंक स्टाफ व शहर के गणमान्य नागरिकों व परिजनों रिश्तेदारों ने माला साफा पहनाकर विदाई दी गौरतलब है की मोहन सिंह मीणा लुन्दड़ा पूर्व सरपंच पूरन सिंह मीणा के छोटे भाई है


