
PALI SIROHI ONLINE
पिंटू अग्रवाल
बाली विधानसभा क्षेत्र के नाना भाजपा मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा ने भाजपा संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर पदाधिकारी की नियुक्ति कर अलग-अलग कार्यक्रमों की जिम्मेदारी तय की गई भाजपा स्थापना दिवस के लिए प्रभारी हरि सिंह पवार की नियुक्ति कर संयोजक भूरा राम गरासिया खेतरली सहसंयोजक भंवर सिंह चौहान नाना वह लाला राम गरासिया को नियुक्त किया गया वन नेशन वन इलेक्शन के प्रभारी दलपत सिंह देवड़ा को बनाया गया वहीं संयोजक भंवरलाल बोहरा सह संयोजक मगन सिंह सोलंकी व दलपत सिंह राठौड़ को नियुक्त किया गया गांव बस्ती चलो अभियान के प्रभारी शेर सिंह पवार को नियुक्त किया गया वहीं संयोजक केसाराम गरासिया ठंडी बेरी सह संयोजक श्रवण देवासी आमलिया व नेकाराम गरासिया भीमाना को नियुक्त किया गया भीमराव अंबेडकर जयंती के प्रभारी कपूरा राम मेघवाल भन्दर को नियुक्त किया गया वहीं संयोजक मदनलाल मेघवाल नाना सहसंयोजक प्रवीण राव जीवाराम हीरागर को नियुक्त किया गया मन की बात कार्यक्रम को लेकर प्रभारी नरपत सिंह चौहान वीरमपुरा को नियुक्त किया वहीं संयोजक पद पर रणजीत सिंह गोहिल नाना सहसंयोजक जवारा राम मीणा लुन्दाड़ा व खुशाल सिंह नाना की नियुक्ति की गई नियुक्ति कर मंडल अध्यक्ष ने सभी को जिम्मेदारी पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने को निर्देशित किया



