PALI SIROHI ONLINE
बाली। नाना थाना क्षेत्र के नाना
केशवगज तरफ जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।
कन्ट्रोल से जरिये टीपी इतला कि dfccIL रेलवे माल गाड़ी के आगे नाना से केशवगज तरफ एक व्यक्ति अचानक ट्रेन के आगे आ गया उक्त सुचना पर नाना थाने के हेडकस्टेबल श्रवण कुमार मय जाब्ता मौके पर पहुंचे व ट्रेन मौके पर रूकी हुई थी उक्त व्यक्ति पटरी की साइड में पड़ा हुआ था जिसकी मृत्यु हो गई ये व्यक्ति प्रथमदर्शया मानसिक रूप से पागल लग रहा है बदन पर शर्ट नहीं पहना हुआ है जिसके शव को शिनाख्ती हेतु phc चामुण्डेरी मोर्चरी में रखवाया गया है।
*साथियॉ कही लोग आपको पूछते है कि PALI SIROHI ONLINE खाश क्यो, इस लिए यह विडिओ ज्यादा से ज्यादा सेयर करे भाइयो बहनों*