PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली जिले के बाली उपखंड के नाना थाना क्षेत्र में नाना ग्राम में एक दुकान पर बैठी 80 वर्षीय महिला के साथ हुई लूट सूत्रों के अनुसार नाना सेंदला रोड पर स्थित एक किराने की दुकान पर एक बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश गुटखा खरीदने के बहाने आए इस दौरान बाइक सवार एक युवक गुटका लेने दुकान में गया जिसका मुंह कपड़े से ढका हुआ था वही दो युवक बाइक पर बैठे हुए थे जैसे ही एक युवक ने गुटखा मांगा तो दुकान पर बैठी 80 वर्षीय महिला लीला देवी पत्नी दानाराम जाती घाची निवासी नाना ने गुटखा देने के लिए जैसे ही झुकी तो अज्ञात लुटेरे ने महिला के गले में पहनी करीबन सवा दो तोले की सोने की चेन खींचकर लेकर भाग गए घटना सुबह करीबन 11:30 बजे की बताई जा रही है
घटना के 1 घंटे बाद लीला देवी के पुत्र दुकान पर आने के बाद उन्होंने घटना पुत्र को बताई उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलते ही नाना पुलिस ने मुख्य सड़क मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरो में अज्ञात बाइक सवारों की तलाश तेज कर दी है
वीडियो