PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
बाली। नाना गाव के भामाशाह वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट CA मदनलाल जैन हुए अस्वस्थ,
भामाशाह वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट CA मदनलाल जैन के अस्वस्थ होने पर परिजनों ने करवाया चिकित्सालय में भर्ती जहा उनका बरिष्ठ चिकित्सको की टीम ने किया उपचार, अब उनके स्वास्थ्य में है सुधार, भामाशाह वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट CA मदनलाल जैन के जल्द स्वस्थ होने को लेकर नाना के युवा समाज सेवी रंजीत सिंह गोहील, नाना पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रामपुरा सरपंच कैलाश गरासिया, पिंटु अग्रवाल नाना, समाज सेवी राजेन्द्र बाफना, प्रकाश माली, कैलाश चंद अग्रवाल सहित ग्रामीणों ने जल्द स्वास्थ्य लाभ होकर स्वस्थ होने की कामना की।

