
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी बाली
पाली-चैन स्नैचिंग व मोरटसाईकिल लूट का किया पर्दाफाश एक आरोपी गिरफ्तार।जिला पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट IPS ने बताया दिनांक 14.06.2025 को यशवन्त कुमार पुत्र जोहारमल निवासी बेडा व भटाराम पुत्र मोतीराम निवासी लुन्दाडा पीएस नाना, आमलिया गाँव से नाना के बीच मे वक्त करीब 1:30 बजे के लगभग मामाजी मन्दिर के पास अज्ञात पांच से सात लुटेरो द्वारा अपनी पिकअप गाडी आर जे 57 जीए 0317 को सडक के बीच खड़ी कर प्रार्थी यशवन्त कुमार के गले से सोने की चैन को तोडकर मारपीट कर भाग गये। वहा से अज्ञात लुटेरे अपनी पिकप गाडी लेकर सोनगिरी हनुमान जी मन्दिर जाने वाले कच्चे मार्ग पहुंच कर प्रार्थी भटाराम निवासी लून्दाडा की मोटर साइकिल आर जे 22 वी एस 5516 को रुकवा कर गला पकड़ कर थापा मुक्का से मारपीट कर जेब में से 2000 रूपये व एक मोबाइल वीवो कपनी का फोन व एचएफ डिलेक्स मोटर साइकिल नम्बर आर जे 22 वीएस 5616 को अज्ञात लोगो द्वारा लुटकर पिकअप के साथ मोटर साईकिल को लेकर आमलिया की तरफ फरार हो गये। अज्ञात मुलजिमान की तलाश व धरपकड़ हेतु चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के मार्गदर्शन में जितेन्द्रसिंह राठोड पुलिस उपाधीक्षक सुमेरपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी रतनसिंह उनि. पुलिस थाना नाणा के नेतृत्व में निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
- रतनसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थना नाना
- आशाराम सउनि पुलिस थाना नाणा।
- हीरसिंह मुआ 489 पुलिस थाना नाणा।
- कमलेश कुमार कानि. 1805 पुलिस थाना नाणा।
- 5. रताराम कानि. 1861 पुलिस थाना नाणा।
घटना का विवरणः- प्रार्थी यशवन्त कुमार पुत्र जोहारमल निवासी बेडा व भटाराम पुत्र मोतीराम निवासी लुन्दाडा पीएस नाना, निवेदन है कि दि. 14.06.2025 को यशवन्त कुमार पुत्र जोहारमल निवासी बेडा व भटाराम पुत्र मोतीराम निवासी लुन्दाडा पीएस नाना, आमलिया गाँव से नाना के बीच मे वक्त करीब 1:30 बजे के लगभग मामाजी मन्दिर के पास अज्ञात पांच से सात लुटेरो द्वारा अपनी पिकअप गाडी आर जे 57 जीए 0317 को सडक के बीच खडी कर प्रार्थी यशवन्त कुमार के गले से सोने की चैन को तोडकर मारपीट कर भाग गये। वहा से अज्ञात लुटेरे अपनी पिकप गाडी लेकर सोनगिरी हनुमान जी मन्दिर को कच्चे मार्ग पहुंच कर प्रार्थी भटाराम निवासी लून्दाडा की मोटर साइकिल आर जे 22 वी एस 5516 को रुकवाकर गला पकडकर थापा मुक्का से मारपीट कर जेब में से 2000 रूपये व एक मोबाइल वीवो कपनी का फोन व एचएफ डिलेक्स मोटर साइकिल नम्बर आर जे 22 वीएस 5516 को अज्ञात लोगो द्वारा लुटकर पिकअप के साथ मोटर साईकिल को लेकर आमलिया की तरफ फरार हो गये। जिस पर घटना की सूचना मिलने पर तुरन्त घटना स्थल पर जाकर अज्ञात मुलजिमान व पीकअप वाहन की तलाश पतारसी की गई तथा आसपास के लोगो से जानकारी ली गई तो मालुम पड़ा कि अज्ञात मुलजिमान पीकअप वाहन को लेकर आमलिया टोल प्लाजा की तरफ गये है जिस पर आमलिया टोल नाका पहुँच कर टोल प्लाजा पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक किये
गये व फुटेज के आधार पर आसुचना प्राप्त कर अज्ञात मुलजिमानो का पता लगाया गया तो अज्ञात मुलजिमान आशाराम पुलिस लालाराम जाति गरासिया, निवासी पाटरीया पुलिस थाना नाना, दिनेश कुमार पुत्र देवाराम जाति गरासिया निवासी चिंगटाभाटा पुलिस थाना नाना, रमेश कुमार पुत्र लच्छाराम जाति गरासिया निवासी पाटरीया पुलिस थाना नाना व सुखदेव मुनी पुत्र मकनाराम जाति गरासिया निवासी कालीपारी, कोयलवाव पुलिस थाना नाना होना ज्ञात होने पर जानकारी प्राप्त कर तलाश की गई व जगह बजगह दबीश दी गई व नाकाबन्दी की गई तो घटना में प्रयुक्त वाहन पीकअप को सुनसान जंगल में छोड कर मुलजिमान फरार हो गये। मुलजिमान आलेदर्जे का बदमाश व मोबाईल का उपयोग नहीं करने व दुर्गम पहाडी क्षेत्र होने से आसूचना संकलित कर गठीत टीम द्वारा भीमाणा, नाडीया, चिंगटाभाटा, कोयलवाव, पाटरीया, कालीपारी, मे उपरोक्त मुलजिमान की तलाश की गई तो घटना में शरीक मुलजिम सुखदेव मुनी पुत्र मकनाराम जाति गरासिया निवासी कालीपारी, कोयलवाव पुलिस थाना नाना को दस्तयाब कर पुछताछ की गई बाद पुछताछ प्रकरण संख्या 150/25 धारा 115 (2) 126 (2).309 (4), 189 (2) भारतीय न्याय संहिता 2023 में गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में शेष मुलजिम आशाराम, दिनेश व रमेश की तलाश व पतारसी जारी है।
विशेष भूमिका :-
- हीरसिंह हैड कानि. न. 489
- कमलेश कुमार कानि. न. 1805
गिरफतारशुदा मुल्जिमान का विवरण:-
- सुखदेव मुनि पुत्र मकनाराम उम्र 22 साल जाति गरासिया निवासी कालीपारी कोयलवाव पुलिस थाना नाना जिला पाली।