PALI SIROHI ONLINE
बाली। उपखण्ड के नाना के निकट गोगलो की भागल विद्यालय में भामाशाह विधुत लाइन मेन रवीं मीना शर्दी से स्कूली छात्रों को बचाव के लिए स्वेटर वितरण कर मानवीय सरोकार निभाया।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोगलो की भागल रामपुरा में बढ़ती हुई सर्दी के मौसम को देखते हुए विद्यालय स्टाफ के द्वारा प्रोत्साहन करने पर बिजली विभाग नाना में कार्यरत रवि मीणा( अलवर) ने विद्यालय में आने वाले सभी बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरण किये इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित पी ईईओ सुरेशकुमार व प्रकाश कुमार अध्यापक संस्था प्रधान कविता चौधरी अध्यापक प्रहलाद सिंह गुर्जर ग्रामीण वार्डपंच कानाराम भेराराम कुक कम मरगा देवी उपस्थित थे।